Mradhubhashi
Search
Close this search box.

One Day World Cup 2023: भारत और पाक में 15 अक्टूबर को मैच, पूरा शेड्यूल देखें

One Day World Cup 2023: भारत और पाक में 15 अक्टूबर को मैच, पूरा शेड्यूल देखें

India vs Pak Match in One Day World Cup: One Day World Cup अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने मैचों का शेड्यूल तैयार कर ICC को भेजा है। इसके मुताबिक टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होगा।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा। यह मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। World Cup फाइनल अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे।

One Day World Cup 2023: schedule
One Day World Cup 2023: schedule

सभी टीमों को भेजा गया शिड्यूल

क्रिकेट वेबसाइट ESPNCRICINFO के अनुसार शेड्यूल ड्राफ्ट ICC ने World Cup खेलने वाली सभी टीमों को भेजा है। उनका फीडबैक लेने के बाद अगले हफ्ते फाइनल शेड्यूल जारी होगा।

एक साल पहले जारी हो गया था 2015 और 2019 के World Cup का शिड्यल

2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल एक साल पहले जारी हुआ था। 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। टूर्नामेंट शुरू होने में 4 महीने से कम समय है। 27 मई को BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान जारी होगा। शेड्यूल में देरी के चलते ICC वर्ल्ड कप मुकाबलों के लिए टिकटों की डिटेल जारी नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट