Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mahindra BE.05: महिंद्रा की यह SUV एक बार में 450 KM चलेगी, मिनटों में होगी फुल चार्ज

Mahindra BE.05: महिंद्रा की यह SUV एक बार में 450 KM चलेगी, मिनटों में होगी फुल चार्ज

Mahindra Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। महिंद्रा भी अपने नए ईवी मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है। हाल में Mahindra BE.05 ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी के टेस्टिंग म्यूल को टेस्ट के दौरान देखा गया है। BE.05, Mahindra की अपकमिंग SUVs की आगामी BE रेंज में से पहली कार होगी। महिंद्रा इसे 2025 तक लांच करेगी।

कंपनी के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कंपनी की नेतृत्व टीम द्वारा चेन्नई में चलाए जा रहे BE.05 के इंटीरियर की तस्वीर ट्वीट की है। कार के इंटीरियर में रैपअराउंड इफेक्ट और ट्वीन कनेक्टेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है।

Mahindra BE.05
Mahindra BE.05

पैसेंजर सीट्स मैनुअल अडजस्टेबल के साथ

इस कॉन्सेप्ट में टू-स्पोक डिजाइन की बजाय पारंपरिक, गोल स्टीयरिंग व्हील भी दिख रहा है। इसकी पैसेंजर सीट्स मैनुअल अडजस्टेबल के साथ दिखा है। अब देखना होगा कि कार के फाइनल प्रोडक्शन में इनमें से क्या कैरी होगा।

Mahindra BE.05 कॉन्सेप्ट की लंबाई हो सकती है 4370 mm

कार के एक्सटीरियर में एक एयर डक्ट के साथ पारंपरिक बोनट और सी-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ आक्रामक फ्रंट फेसिया दी जा सकती है। कैमरों की बजाय पारंपरिक विंग मिरर का प्रयोग हुआ है। बता दें ये केवल कॉन्सेप्ट है। इसका फाइनल प्रोडक्शन अलग होने वाला है। BE.05 कॉन्सेप्ट की लंबाई 4370 mm, चौड़ाई 1900 mm, ऊंचाई 1635 mm है। इसका व्हीलबेस 2775 mm है।

ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन भी

इस इलेक्ट्रिक कार में 60-80 kWh के बीच की शक्ति वाली बैटरी होगी। 30 मिनट से कम समय में बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। Mahindra का दावा है कि WLTP साइकिल के तहत 80 kWh की बैटरी 435 km से 450 km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इस कार में रियर-व्हील ड्राइव के साथ ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन रह सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट