Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, इतने उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए, यहां देखें रिजल्ट

UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, इतने उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए, यहां देखें रिजल्ट

UPSC Prelims Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली यूपीएससी प्रीमिम्स परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 14624 उम्मीदवारों का चयन किया है। बता दें मुख्य परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित होनी है।

यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। होमपेज पर लिखित परिणाम-सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक कीजिए। स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी। इस पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर दिखाई देगा। इस लिस्ट में अपना रोल नंबर देखकर भविष्य के संदर्भों के लिए पीडीएफ फाइल सेव कर लीजिए।

UPSC Prelims Result 2023
UPSC Prelims Result 2023

उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन

यूपीएससी ने उम्मीदवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। परिणाम संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग परिसर, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार 011-23385271, 011-23098543, 011-23381125 पर कॉल करके भी पूछताछ कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट