Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPSC Exam 2023: IES और ISS परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल

UPSC Exam 2023: IES और ISS परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल

UPSC ने अपनी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया, देखें

UPSC IES/ISS Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। यह टाइम टेबल यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा के लिए है। आपको टाइम टेबल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

UPSC IES/ISS Exam Time Table: यूपीएससी द्वारा 1 जून को यूपीएससी आईईएस-आईएसएस परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी किया गया है। जिन्होंने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को विजिट कर टाइम टेबल देख सकते हैं। आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 51 रिक्त पदों को भरेगा। इनमें से 18 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा के लिए और 33 भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए निर्धारित हैं।

UPSC Exam 2023: IES और ISS परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल
यूपीएससी Exam 2023: IES और ISS परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल

आधिकारिक सूचना के मुताबिक परीक्षा 23, 24 और 25 जून को होगी। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

बता दें यूपीएससी अधिकतम 1000 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। 200 अंकों का व्यक्तित्व परीक्षण होगा। इनके रिजल्ट के आधार पर भारतीय आर्थिक/सांख्यिकीय सेवाओं के लिए उम्मीदवार चयनित होंगे। आवेदक विस्तृत जानकारी के लिए upsc.gov.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट