Mradhubhashi
Search
Close this search box.

US President Joe Biden: औंधे मुंह जमीन पर गिरे अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden, वीडियो हुआ वायरल

औंधे मुंह जमीन पर गिरे अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden, वीडियो हुआ वायरल

US President Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को यूएस एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में शिरकत के बाद जब वापस लौट रहे थे तो मंच पर उनका पैर लड़खड़ाया और वे एकदम से बुरी तरह गिर पड़े. व्हाइट हाउस ने बाद में यह कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तहर की कोई चोट नहीं लगी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कैडेट से हाथ मिलान के बाद गिरे

जैसे ही बाइडेन जमीन पर गिरे उन्हें तुरंत यूएस एयरफोर्स के अधिकारियों ने संभाला और उठने में मदद की और कार तक पहुंचाया. बाइडेन (Joe Biden) के मंच पर गिरने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहीं हैं। जो बाइडेन ने गिरने के तुरंत बाद किसी सामान की तरफ इशारा किया, जिसके कारण वे गिर गए थे. दरअसल स्टेज पर एक छोटा सा सैंडबैग रखा हुआ था, शायद उसी से ठोकर खा कर राष्ट्रपति बाइडेन गिर गए.

पिछले 2 साल में 5 वीं बार गिरे

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब 80 साल के जो बाइडेन बाइडेन का संतुलन बिगड़ा हो और वो गिर गए हैं। इससे पहले एक बार (Joe Biden) प्लेन में चढ़ने के दौरान सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए थे जैसे ही उन्होंने सम्भलने की कोशिश एक बार फिर उनके पांव को ठोकर लग गई थी। पिछले 2 साल में पब्लिकली जो बाइडेन (Joe Biden) के गिरने की यह 5वीं घटना है। जो बाइडेन का पहले भी पैर टूट चुका है। जो बाइडेन हाल ही में जापान के हिरोशिमा में G7 समिट के दौरान लड़खड़ा गए थे. हालांकि, तब वे गिरते-गिरते बच गए थे.

2024 का चुनाव लड़ेंगे बाइडेन

इन सभी चर्चाओं के बीच जो बाइडेन ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए ताल ठोंक दी हैं। यह पहली बार होगा जब इतना उम्रदराज व्यक्ति अमेरिका राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाला है। इस साल उनके आधिकारिक डॉक्टर की टीम की रिपोर्ट ने उन्हें फिज़िकली फिट घोषित किया है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट