Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pakistan Inflation Rate: पाकिस्तान में महंगाई ने छूआ आसमान, श्रीलंका भी काफी पीछू छूट गया

Pakistan Inflation Rate: पाकिस्तान में महंगाई ने छूआ आसमान, श्रीलंका भी काफी पीछू छूट गया

Table of Contents

Pakistan की श्रीलंका से भी बुरी हालत

Inflation Increased in Pakistan: पाकिस्तान की स्थिति बदतर होती जा रही है। यहां महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस देश की हालत श्रीलंका से भी खराब हो चुकी है। मई में महंगाई दर लंबी छलांग लगाई है।

Economic Crisis in Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई दर (Inflation Rate) रिकॉर्ड 38 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह आंकड़ा मई का है। वहीं, श्रीलंका की महंगाई दर 25.2 प्रतिशत है। पिछले एक साल में यह सबसे कम है। खाने-पीने के चीजों के दामों में 10 प्रतिशत तक गिरावट आई है। गैर खाद्य सामग्रियों पर भी 11 प्रतिशत कीमत कम हुए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। पाकिस्तान विदेशी कर्ज और उनके ब्याज के बोझ के नीचे दब गया है।

इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक इस महीने 3.7 बिलियन डॉलर का भुगतान करना है। पाकिस्तान का खजाना तो वैसे ही खाली है। अब यह इस कर्ज को भरने के लिए चीन से कर्ज लेगा। चीन पहले से ही बहुत सबसे ज्यादा कर्ज दिए हुए है। अगर, पाकिस्तान कर्ज नहीं भर पाया तो वो दिवालिया घोषित हो जाएगा।

बता दें अप्रैल 2023 में भारत की महंगाई दर 4.7 प्रतिशत थी। 2021 अक्टूबर में महंगाई दर 5.7 थी। फूड इंफ्लेशन रेट यानी खाद्य मुद्रा स्फीति सिर्फ 3.8 प्रतिशत है। मई में पाकिस्तान में खाद्य महंगाई दर 48.7 प्रतिशत थी, जो अप्रैल में 48.1 प्रतिशत रही थी।

Pakistan Inflation Rate: पाकिस्तान में महंगाई ने छूआ आसमान, श्रीलंका भी काफी पीछू छूट गया
Pakistan Inflation Rate

वर्ल्ड बैंक से भी मांगा था कर्ज

पाकिस्तान IMF मिशन के प्रमुख नाथन पोर्टर ने कहा था कि हम पाकिस्तान के राजनीतिक हालातों पर नजर रखे हैं, लेकिन हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इस संकट को संविधान और कानून से ही निपटाना चाहिए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वर्ल्ड बैंक की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से संपर्क कर 6.5 अरब डॉलर के पैकेज से कुछ पैसा मांगे हैं। वैसे ये तो कर्ज पाकिस्तान को मिला था, उसकी शर्तें थीं। उन शर्तों को पाकिस्तान पूरा नहीं कर पाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट