Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लोगों की पर्सनल जानकारी लीक, कोरोना वैक्सीनेशन के समय लोगों ने भरा था फॉर्म

लोगों की पर्सनल जानकारी लीक, कोरोना वैक्सीनेशन के समय लोगों ने भरा था फॉर्म

Corona Vaccination Data Leaked: देश में एक बार फिर लोगों की निजी जानकारियां लीक हुईं हैं। कोरोना टीकाकरण के समय लोगों ने फॉर्म भरा था, जिसमें अपनी निजी जानकारियां भी साझा की थीं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले का दावा है कि केंद्र सरकार के वेब पोर्टल CoWIN का डेटा लीक हो गया है। इनमें आम लोगों के अलावा बड़े नेता, अधिकारी एवं पत्रकार के भी नाम हैं।

गोखले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इनमें लोगों के नाम-पता, मोबाइल, आधार, वोटर आईडी समेत उनके परिवार की जानकारी है।

जांच करा रहा मंत्रालय

वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि यह पुराना डेटा है। फिर भी इसे संज्ञान में लिया है। इसकी जांच करा रहे हैं कि यह डेटा CoWIN पोर्टल का है या किसी और सोर्स के माध्यम से आ रहा है। इस बारे में पोर्टल के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

इन हस्तियों का भी डेटा लीक

गोखले ने दावा किया कि CoWIN पोर्टल के माध्यम से जिनका डेटा लीक हुआ है, उनमें राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, अभिषेक मनु सिंघवी, संजय राउत, राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, राहुल शिवशंकर जैसे पत्रकारों का भी डेटा लीक हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट