Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवास शहर में माता टेकरी पर रोपवे में फिर दिखी लापरवाही

देवास शहर में माता टेकरी पर रोपवे में फिर दिखी लापरवाही

9 दिन के अंदर फिर निकली रोपवे की घिररी, ऑपरेट कर रही कंपनी पर उठ रहे है कई सवाल

देवास/विजेंद्र उपाध्याय। शहर में माता टेकरी पर जाने के लिए रोपवे की ट्राली में 9 दिनों के अंदर फिर लापरवाही देखने को मिली। जहां रोपवे की घिररी में लगे तार निकल गए। जिसके बाद में कर्मचारियों द्वारा उसे ठीक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
बता दें कि बीते दिनों जब रोपवे की घिररी निकली थी तब 6 लोग ट्रॉली मे के अंदर फंसे हुए थे। आज भी ट्राली के खाली होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि तेज बारिश के चलते अचानक रोपवे की गिरी में से तार निकल गया था।

पहले जब यह घटना हुई थी तब प्रशासनिक टीम की सूझ बूझ से माता टेकरी रोप वे की बड़ी दुर्घटना टली। रोप वे में 6 लोगो की जान फंसी थी। लेकिन उसे ऑपरेट कर रही कंपनी की क्या जिम्मेदारी थी? वह भी प्रशासन को समझने की आवश्यकता है।

-क्या उसने रोप वे का समय समय पर मेनेटेन्स किया जा रहा है?

  • जब शाम 4.30 बजे मौसम खराब दिख रहा था तो कंपनी कमर्चारी गैरजिम्मेदारी से उन्हें रोप वे चलाना चाहिए?
  • संचालित कंपनी द्वारा बैठ रहे लोग ओर कर्मचारियों का बीमा है कि नही?
  • रोप वे मार्ग के नीचे आ रहे घरों की सुरक्षा का क्या इंतजाम है।

ऐसे कितने ही प्रश्न है जो अब गंभीरता से प्रशासन को समझना होंगे। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट