Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रशासन की लापरवाही से शहरवासी जान हथेली पर लेकर करते है रोड क्रॉस

प्रशासन की लापरवाही से शहरवासी जान हथेली पर लेकर करते है रोड क्रॉस

बड़वाह जय स्तम्भ चौराहे पर जान हथेली पर लेकर करते है रोड क्रॉस

विपिन जैन/बड़वाह – इंदौर खंडवा रोड पर पूरे दिन भारी व छोटे वाहनों के आवागमन का दबाव बना रहता है। और नगर में मात्र दो चौराहे है पर इनकी भी चाक चौबंद व्यवस्था न तो जिले का यातायात विभाग कर पा रहा है न स्थानीय पुलिस प्रशासन। बाहरी वाहनों के आवागमन की रेलमपेल के कारण नगर के लोगो को पैदल व दोपहिया वाहन से इन चौराहों को क्रॉस करना एक बड़ी समस्या बन रहा है।

जबकि विभिन्न धार्मिक व स्नान पर्वो पर तो हालात और बेकाबू हो जाते है।हालांकि मेन चौराहे पर तो फिर भी पुलिस कर्मी वाहनों को रोककर रोड क्रॉस करवा देते है। परन्तु जय स्तंभ चौराहे पर रोड क्रॉस करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को तो जान हथेली पर लेकर ही रोड पार करना होता है। जिसमे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग महिला पुरूष व बच्चो को उठाना पड़ती है। ऐसे मौकों पर अनेक बार यह भी देखने मे आता है

इस आवाजाही के दौरान पुलिस की डायल 100 जय स्तंम्भ पर एक साइड में खड़ी भी रहती है व उसमें पुलिस कर्मी बैठे भी रहते है किंतु वह ट्राफिक को रोक कर राहगीरों को रोड क्रॉस करवाने की जहमत नही उठाते है। नागरिकों ने जिले के यातायात विभाग से अनेक बार इस हाइवे के ट्राफिक को नियंत्रित करने के लिए चार पांच यातायात कर्मियों को नगर में पदस्थ कर उनकी नियमित डयूटी लगवाने की मांग भी जिले के आला अधिकारियों से की पर नतीजा सिफर ही रहा। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है मेन चौराहे की तरह जय स्तंभ पर पूरे दिन यातायात के नियंत्रण के लिए एक पुलिसकर्मी को रखा जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट