Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव की नाम पट्टिका पर एनएसयूआई ने कालिक पोती

कुलसचिव की नाम पट्टिका पर एनएसयूआई ने कालिक पोती

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय पर पीएचडी कांड में आंसर शीट में छेड़छाड़ करने पर लोकायुक्त ने पांच अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज की थी जिसमें कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक भी शामिल है छात्रों का आरोप है कि प्रकरण दर्ज होने के बावजूद पौराणिक यूनिवर्सिटी में अपने पद पर कार्य कर रहे हैं वह साक्ष के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं इसी के विरोध स्वरूप कुलसचिव कार्यालय में लगी डॉक्टर पौरणिक की नाम पट्टिका पर एनएसयूआई के छात्रों ने काला स्प्रे कर दिया। छात्र नेताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा है। वही छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रांगण में ब्लैक स्प्रे से लिखा कुलसचिव पुराणिक चोर।

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव की नाम पट्टिका पर एनएसयूआई ने कालिक पोती
कुलसचिव की नाम पट्टिका पर एनएसयूआई ने कालिक पोती

छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रांगण में कुलसचिव चोर लिखकर गंभीर आरोप लगाए

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की एचडी करने वाले विद्यार्थियों की आंसर शीट में छेड़छाड़ कर उन्हें पास करने के मामले में लोकायुक्त शिकायत के बाद कुल सचिव प्रशांत पुराणिक सहित चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं प्रकरण दर्ज होने के बावजूद कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसकी जानकारी लगने पर एनएसयूआई के छात्र नेता रितेश शर्मा अपने साथियों के साथ यूनिवर्सिटी कॉलेज पहुंचे यहां पर परिसर में उन्होंने एक काले स्प्रेस से कुलसचिव चोर है लिखा।

परिसर में ही छात्र जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए कुलसचिव के कार्यालय के बाहर लगी नेम प्लेट पर भी काले कलर के स्प्रे से एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रितेश शर्मा ने पोत दिया। यहां पर छात्र कुलसचिव के यूनिवर्सिटी में पद पर रहकर कार्य करने का विरोध कर रहे थे छात्र नेता शिकायतकर्ता बबलू खींची का कहना है कि कुलसचिव और अन्य अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज हुआ है बावजूद वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं यूनिवर्सिटी में रहकर वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। छात्र संगठन ने सभी को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है।

इस पूरे मामले में कुलपति द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा है छात्रों ने सरेआम प्रांगण में कई गंभीर आरोप कुलपति पर लगाए हैं छात्रों का कहना है कि कुलपति पर राजनीतिक दबाव के कारण ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को कुलपति संरक्षण दे रहे हैं पीएचडी घोटाले में आरोपी प्रशांत पुराणिक का साथ दे रहे हैं कुलपति खुद मानते हैं कि विक्रम यूनिवर्सिटी की स्थिति काफी खराब है कई आउटसोर्स कर्मचारियों को यहां पर भर्ती किया गया है पीएचडी घोटाले के बाद अब जल्द ही आउट सोर्स कर्मचारी घोटाले का भी खुलासा हो सकता है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट