Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPI ATM: एटीएम कार्ड रखने की चिंता खत्म, अब यूपीआई(UPI) से एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

एटीएम कार्ड रखने की चिंता खत्म, अब यूपीआई(UPI) से एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

UPI ATM cash withdrawal: अब UPI एटीएम लांच हो चुका है। हिताची पेमेंट सर्विसेज ने UPI ATM लांच कर दिया है। इसके जरिए बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई(UPI) की मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मदद से UPI एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में पेश किया गया है। एटीएम उपयोगकर्ताओं को मल्टीपल अकाउंट से यूपीआई एप के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा देती है।

इसका संचालन नॉन बैंकिंग संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। यह सुविधा बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा निकालने की लिमिट बढ़ाएगी। यूपीआई एटीएम कार्ड स्किमिंग जैसे वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने की दिशा में सकारात्मक उपाय है। मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में रवि सुतंजनी कुमार ने इसका डेमो वीडियो शेयर किया है। इसमें यूपीआई एटीएम टच पैनल के रूप में दिखाई दे रहा है। दाईं ओर यूपीआई कार्डलेस कैश पर टैप करने से विंडो खुलता है। इसमें कैश का विकल्प- 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए, 2000 रुपए, 5000 रुपए और अन्य राशियों के लिए एक बटन दिखता है। इसका चयन करने पर स्क्रीन पर क्यूआर कोड आता है।

कोई भी यूपीआई(UPI) करेगा काम

किसी भी यूपीआई एप को स्कैन किया जा सकता है। कोड स्कैन होने पर यूजर को वांछित बैंक अकाउंट चुनने और ​कंफर्म होने पर क्लिक का ऑप्शन देगा। फिर कैश निकालने की पुष्टि करनी है। यूपीआई पिन डालना होगा। इसके बाद यूपीआई मैसेज आएगा की ट्रांजेक्शन होने वाला है। फिर आपका पैसा एटीएम निकाल देगा। बता दें UPI एटीएम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। हिताची पेमेंट सर्विसेज अब तक एक मात्र WLA ऑपरेटर है, जो कैश जमा करने की भी सुविधा देता है। यह 3000 से अधिक एटीएम स्थानों के नेटवर्क तक पहुंचा है।

कोई भी यूपीआई(UPI) करेगा काम
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट