Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Big Alert: सरकार का फरमान, iphone इस्तेमाल नहीं करेंगे सरकारी कर्मचारी

Big Alert: सरकार का फरमान, iphone इस्तेमाल नहीं करेंगे सरकारी कर्मचारी

iphone Ban For Government Employee: एप्पली कंपनी और सरकारी कर्मचारियों से जुड़ा बड़ा आदेश आया है। सरकार का यह फरमान काफी वायरल हो रहा है। सरकार ने सरकारी कर्मियों द्वारा आईफोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी एप्पल के स्मार्टफोन लेकर ऑफिस नहीं आएंगे। सरकारी ऑफिस में आईफोन पूरी तरह से बैन है।

एप्पल स्मार्टफोन को बैन करने की वजह भी बताई गई है। सरकार ने कहा है कि आईफोन इस्तेमाल नहीं करने से देश की निर्भरता विदेशी कंपनियों पर कम होगी। देसी ब्रांड को बढ़ावा मिलेगा। इस फरमान से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की भी आशंका है। दोनों देश की कंपनी की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, यह फरमान चीन ने ही अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया है। चीनी सरकार ने एप्पल स्मार्टफोन के अलावा अन्य विदेशी ब्रांड को भी बैन किया है। विदेशी ब्रांड को केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के अधिकारी को तो किसी भी हालत में इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया गया है।

iPhone15 की लॉन्चिंग से पहले लिया ये नर्णय

ऐपल कंपनी iPhone 15 को एक मेगा इवेंट में 12 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले सरकार की तरफ से आईफोन को बैन किया गया है। इसे सरकारी कर्मचारी चाह कर भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं ऐपल के स्मार्टफोन को दफ्तर में लेकर जाने पर भी बैन लगा दी गई है। चीन के आम नागरिक इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी गई है की ये बैन के आदेश कितने व्यापक रूप से लोगों में पहुंचाए गए हैं।

ऐपल का सबसे बड़ा बाजार चीन

ऐपल का 5वां सबसे बड़ा बाजार चीन है। इस देश से कंपनी को हर साल करोड़ों रुपए की कमाई होती है। इस लिहाज से यह संभव ही कि मामले में कंपनी कोई रास्ता निकाले।

ऐपल(iphone) का सबसे बड़ा बाजार चीन
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट