Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: मप्र संभालेंगी प्रियंका | 40 सभाएं, ग्वालियर-चम्बल पर फोकस

MP Politics: मप्र संभालेंगी प्रियंका | 40 सभाएं, ग्वालियर-चम्बल पर फोकस

MP Politics: एक दिन में करेंगी 2 से 3 सभाएं हर दूसरे दिन रहेंगी मप्र में

MP Politics: ग्वालियर और जबलपुर की सभाओ से मिले फीडबैक पर तैयार हो रहा दौरा।

MP Politics: मप्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है और दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी- अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है। भाजपा की तरफ से जहाँ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) मोर्चा संभाल रहे है तो कांग्रेस (Congress) के तरफ से अभी सिर्फ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ही प्रदेश में सक्रीय हुई है। जानकारी के मुताबिक राहूल गांधी (Rahul Gandhi) राजस्थान(Rajsthaan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सक्रीय रहेंगे तो प्रियंका मप्र में और बीच – बीच में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी प्रचार करेंगी।

MP Politics: मप्र में काँग्रेस के सरकार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गिरा दिया था और भाजपा (BJP)के साथ मिलकर नई सरकार बनायी थी तभी से काँग्रेस ग्वालियर-चम्बल (Gwalior-Chambal) की उन सीटों पर विशेष नजर बनाए हुए है और इन्ही सीटों पर काँग्रेस का फोकस भी है क्यूंकि काँग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) के गढ़ को भेदना चाहती और इसी रणनीति के तहत लगातार सिंधिया समर्थकों को काँग्रेस में शामिल करने का अभियान चला रखा है और जिसमें वो सफल भी होती नजर आ रही है अभी तक काँग्रेस ने गुना शिवपुरी से लेकर ग्वालियर चम्बल (Gwalior-Chambal) तक एक दर्जन से अधिक बड़े चेहरों को घर वापसी करा चुकी है।

MP Politics: प्रियंका की सभाए और दौरे भी इसी क्षेत्र में ज्यादा होने की जानकारी प्राप्त हुई है,माना जा रहा है कि काँग्रेस का लक्ष्य सिंधिया (Scindia) समर्थक मंत्रीयों को हराने का है। काँग्रेस इस क्षेत्र में अपने दिग्गज नेताओ को प्रत्येक विधानसभा की कमान सोपने वाली है, उस विधानसभा को जीतकर देने की जिम्मेदारी प्रभारी की होगी , यह प्रभारी अलग-अलग काँग्रेस शासित राज्यों के मंत्री होंगे।

टीम प्रियंका कर रही है रणनीति तैयार

MP Politics: जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी की टीम (Team Priyanka) मप्र में 2-3 महीने पहले से ही सक्रीय है और उसी टीम की रणनीति के तहत भाजपा पर काँग्रेस द्वारा हमले किये जा रहे है, आगे भी विशेष रणनीति के तहत प्रियंका के आगे के दौरों का खाका तैयार किया जा रहा है प्रियंका का पूरा फोकस महिला मतदाताओ को अपनी और खीचना रहेगा विशेष रणनीति के तहत प्रियंका गाँव में खाना खाने और रात्री विश्राम भी कर सकती है , वे महिलाये जो किसी भी प्रकार के उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकार है उन महिलाओ से मिलेंगी और सामाजिक महिला संगठनों से संपर्क करेंगी।

MP Politics: टीम प्रियंका आने वाले समय में भाजपा पर तीखे हमले की रणनीति बना रही है समय और जरूरत के हिसाब से विशेष क्षेत्रों में भाजपा को टारगेट किया जायेगा सोशल मीडिया (Social media) से लेकर मैदानी जंग में भी टीम प्रियंका तैयार है कर्नाटक चुनाव में कमान संभाल चुके कानू गोलू (Kanu Golu) भी मप्र में डेरा डाले हुए है।

विशेष रणनीति के तहत करेंगी प्रचार

MP Politics: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक विशेष रणनीति के तहत मप्र में लाया गया है क्यूंकि भाजपा द्वारा सबसे ज्यादा फोकस महिलाओ पर किया जा रहा है और काँग्रेस के पास इस रणनीति का कोई तोड़ नहीं था इसलिए प्रियंका को मैदान में उतार गया है। प्रियंका प्रदेश की महिलाओ से सीधा संमवाद स्थापित करेंगी और महिलाओ को महिलाओ कि बात अच्छे से समझ आती है और जब एक महिला -महिला से बात करती है तो उन्हे भी अपनी बात कहने में कोई झिझक या परेशानी नहीं होती। काँग्रेस इस मोर्चे पर भाजपा से आगे निकलती नजर आ रही है।

बड़ी सभाओ के अलावा छोटी सभाएं भी करेंगी

MP Politics: बड़ी सभाओ के अलावा प्रियंका छोटी-छोटी सभाएं भी करेंगी जिनमे महिलाओ की संखया अधिक रहेंगी इन सभाओ में आस-पास के क्षेत्रों की महिलाओ को बुलाया जाएगा और महिलाओ की टीम द्वारा ही इन महिलाओ को काँग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रियंका के साथ – साथ महिलाओ की टीम भी मप्र चुनाव में सक्रीय रहेगी।

डीके शिवकुमार और संदीप दीक्षित भी देंगे साथ

MP Politics: कर्नाटक के हीरो और रणनीतिकार उपमुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी मप्र में सक्रीय रहेंगे और टीम प्रियंका का हिस्सा रहेंगे और अंधरूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे और फील्ड रिपोर्ट लेंगे कुछ विशेष विधानसभाओ पर इनकी पेनी नजर रहेगी जिन्हे काँग्रेस ने टारगेट पर ले रखा है जानकारी के अनुसार इनमे ग्वालियर चम्बल के मंत्रीयों की सीटे शामिल है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट