Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Odisha Violence: अब ओडिशा में भड़की हिंसा, थाने में लगाई आग, एसडीपीओ को पीटा

अब ओडिशा में भड़की हिंसा, थाने में लगाई आग, एसडीपीओ को पीटा

Odisha Violence Update: मणिपुर और हरियाणा के बाद अब ओडिशा में हिंसा भड़क गई है। यहां भीड़ ने एक पुलिस थाने में आग लगा दी। इतना ही नहीं एसडीपीओ की जमकर पिटाई भी की है। घटना फुलबनी जिले के फिरिंगिया ब्लॉक की है। क्षेत्र में गांजा तस्करी में पुलिस की संलिप्तता का आरोप लगाकर भीड़ ने वारदात को अंजाम दिया है। लोगों का आरोप है कि फिरिंगिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार नाहाका एवं उनके सहकर्मी प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी में शामिल हैं।

दरअसल, 3 अगस्त को गांजे से लदी पुलिस वैन को फिरिंगिया सरपंच, पूर्व सरपंच और ग्रामीणों ने पकड़ा था। लोगों का कहना है कि पुलिस टीम गांजे को बेचने के लिए बुधखंभा गांव जा रही थी। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर कंधमाल एसपी को भी भेजा था। आरोपी पुलिस कर्मियों पर जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। फिरिंगिया ब्लॉक चौक पर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने आईआईसी के खिलाफ भी नारेबाजी की।

पुलिस बन गई है भक्षक
सरपंच जलंधरा कन्हारा का कहना है कि पुलिस रक्षक से भक्षक बन चुकी है। हमने पुलिस अधिकारियों को उस वक्त पकड़ा है, जब वह अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर गांजा की तस्करी कर रहे थे। इसका हमारे पास वीडियो भी है। जब जरूरत पड़ेगी, उस वीडियो को प्रस्तुत करेंगे। सरपंच ने कहा कि दोषी सभी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट