Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amrit Bharat Station Scheme: PM ने लांच की अमृत भारत स्टेशन योजना, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

PM ने लांच की अमृत भारत स्टेशन योजना, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

PM modi launch Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) को लांच किया। इस योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा कि रेलवे (Railway) में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को खुशी देती है। दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन में जितना रेल नेटवर्क है, उससे अधिक रेलवे ट्रैक हमारे देश में पिछले 9 साल में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जितना रेलवे ट्रैक है, उससे कहीं अधिक भारत में पिछले 7 साल में अकेले ट्रैक बनाए गए हैं।

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत 25 हजार करोड़ रुपए से सभी स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। यह परियोजना ईज ऑफ लिविंग (ease of living) को बढ़ावा देगी। आराम के साथ ही साथ सुविधा भी बढ़ाएगी। इससे पहले पीएम ने ट्वीट (PM Tweet) किया-6 अगस्त ऐतिहासिक दिन है। सुबह 11 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों (508 Railway Station) के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जानी है।

रेलवे नेट जीरो उत्सर्जन पर चलेगी
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत में 2023 तक रेलवे नेट जीरो उत्सर्जन पर चलेगी। केंद्र सरकार (Central Government) भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के साथ पर्यावरण फ्रेंडलनी बनाने पर जोर दे रही है। बहुत जल्द देश के शत प्रतिशत रेलवे ट्रैक इलेक्ट्रीफाइड होंगे। बिजली बनाने वाले रेलवे स्टेशनों की संख्या 1200 से अधिक हो चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि निकटतम भविष्य में सभी स्टेशन ग्रीन एनर्जी बनाए।

इन राज्यों के इतने स्टेशन होंगे पुनर्विकसित
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा जिन 508 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाना है, उनमें उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशन हैं। राजस्थान के 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन हैं। गुजरात और तेलंगाना में 21-21 स्टेशन, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट