Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप चैनल पर अब वाइस मैसेज का भी ऑप्शन, एक और नया फीचर आ रहा

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप चैनल पर अब वाइस मैसेज का भी ऑप्शन, एक और नया फीचर आ रहा

WhatsApp Channel New Feature: हाल में व्हाट्सएप(WhatsApp) ने यूजर्स के चैनल के लिए नई सुविधा पेश की है। व्हाट्सएप(WhatsApp) चैनल के जरिए व्हाट्सएप(WhatsApp) पर किसी खास काम से जुडे़ लोग फॉलोअर्स के साथ ग्रुप के माध्यम से कनेक्ट रह सकते हैं। बहुत जल्द व्हाट्सएप यूजर्स चैनल में फॉलोअर्स को आवाज के साथ मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे।

Wabetainfo की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी बहुत जल्द व्हाट्सएप चैनल के लिए कुछ नए फीचर्स ला रही है। व्हाट्सएप चैनल पर नए फीचर्स के साथ वॉइस मैसेज भेजने की सुविधा मिलने जा रही है। Wabetainfo की रिपोर्ट में व्हाट्सएप चैनल के इस नए फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।

व्हाट्सएप चैनल के जरिए फिलहाल एक चैनल क्रिएटर को लिंक्स, वीडियो, फोटो भेजने की सुविधा मिलती है। चैनल क्रिएट अपने चैनल में फॉलोअर्स से कनेक्ट करने के लिए वॉइस मैसेज नहीं भेज सकते हैं।

नए अपडेट के साथ चैनल क्रिएटर को चैनल में व्हाट्सएप नॉर्मल चैट की तरह एक माइक्रोफोन आइकन दिखेगा। माइक्रोफोन आइकन पर टैप करने के साथ ही क्रिएटर अपने फॉलोअर्स के लिए नए मैसेज या रिप्लाई के लिए अपनी आवाज में मैसेज भेज सकेगा।

व्हाट्सएप का नया फीचर एंड्रॉइड बीटा अपडेट में देखा गया है। एप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स लेटेस्ट अपडेट (WhatsApp beta for Android 2.23.23.2 update) के साथ फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप के दूसरे यूजर्स के लिए फीचर को आने वाले दिनों में दिखेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट