Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब खेल शिक्षकों को भी मिलेगा सहायक प्राध्यापक की तरह प्रमोशन-डॉ. मोहन यादव

अब खेल शिक्षकों को भी मिलेगा सहायक प्राध्यापक की तरह प्रमोशन-डॉ. मोहन यादव

जावरा में सांसद खेल महोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बोले

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन हमारे देश की पारंपरिक खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। कबड्डी, खो-खो जैसे परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह जावरा की 24वीं बटालियन के मैदान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव का आयोजन सराहनीय है। हमारे पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में सभी महाविद्यालयों में खेलों को शिक्षा के साथ प्रमुखता से जोड़ा गया है। अब खेल शिक्षकों को भी सहायक प्राध्यापक की तरह प्रमोशन मिलेंगे।

महाविद्यालयों में सभी प्रकार की शिक्षा का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, राजेंद्रसिंह लुनेरा, केके सिंह कालूखेड़ा़, प्रदीप पांडे, कान्हसिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हरेंद्रसिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, प्रकाश मेहरा, रतनलाल लाकड़ा, हरिराम शाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव के तहत आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाई गई।

खेलों से सबको प्यार
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत हमारे संसदीय क्षेत्र में हजारों स्कूली बच्चे मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों से सबको प्यार होता है, यदि खेलों में ऊंचाई पाना है तो मेहनत, लगन और गहराई के साथ खेल में अपनी प्रतिभा निखारनी होगी, तभी कोई खिलाड़ी अपने देश, प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान
स्थानीय विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अच्छे स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर दिया गया है। अच्छे स्वास्थ्य से ही स्वस्थ मन तथा सकारात्मक विचार आते हैं, सकारात्मक विचारों से ही बेहतर समाज और देश प्रदेश सशक्त होते हैं। प्रदीप पांडे ने भी अपने ओजस्वी उद्बोधन में बाल प्रतिभाओं से आह्वान किया कि खेलों में हिस्सा लें।

अपनी प्रतिभा को निखारकर अपना तथा देश प्रदेश का नाम रोशन करें। राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन प्रदीप चौधरी ने दिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. यादव, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा अन्य अतिथियों ने पौधारोपण किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट