Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather: बेमौसम बारिश ने गिराया Madhya Pradesh का तापमान, आज 24 जिलों में बारिश

MP Weather: Unseasonal rains brought down the temperature in Madhya Pradesh

MP Weather : मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश ने पारा काफी गिरा दिया। अप्रैल महीने में अमूमन जैसी गर्मी पड़ती है वैसी इस साल देखने को नहीं मिली। सोमवार को भोपाल-इंदौर में बादल छाए रहे वहीं सतना, जबलपुर और मंडला में बूंदाबांदी हुई, जबकि रीवा में झमाझम बारिश हुई। हालांकि कई जगहों पर पारा 40 डिग्री को पार भी किया है। नरसिंहपुर में तापमान सबसे ज्यादा 41 डिग्री रहा। वहीं पचमढ़ी में पारा सबसे कम 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बेमौसम बारिश का कारण

मध्यप्रदेश के साथ ही आसपास के राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बादल छाने की वजह से सूरज की धूप भी चुभ नहीं रही है। अप्रैल के बचे हुए दिनों में ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा इसलिए क्यों कि एमपी के ऊपर चक्रवात बनने और एक ट्रफ लाइन एमपी से तमिलनाडु से गुजर रही है इसी के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 29-30 अप्रैल को राज्य में फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो सकता है. इसके बाद एक बार फिर बारिश और आंधी आ सकती है।

25 अप्रैल को कहां-कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बुरहानपुर, खंडवा, नर्मदापुरम, मंडला, बालाघाट, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, , उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, , पन्ना, दमोह और छतरपुर  आसार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट