Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजधानी के टीला जमालपुरा थाने को मिली नवनिर्मित बिल्डिंग की सौगात

भोपाल। गुरुवार शाम राजधानी के पुराने शहर स्थित टीला जमालपुरा पर नए पुलिस थाने का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा लोकार्पण किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं विकास निगम भोपाल द्वारा बनाए गए नए पुलिस थाने के लोकार्पण के मौके पर आईजी भोपाल रेंज एस साईं मनोहर,डीआईजी इरशाद वली खान समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लोकार्पण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश का पुलिस विभाग लंबी छलांग लगा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक समय था जब दिग्विजय सिंह की सरकार हुआ करती तो नक्सली उनकी ही सरकार के मंत्रिमंडल के परिवहन मंत्री के घर में घुसकर हत्या कर देते थे। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक समय यह है कि हम 82 लाख रुपये के नक्सलियों को मार चुके हैं ओर सेकड़ो को हमने गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग ने पूरी तरह से पलटा कर दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक समय था जब ग्वालियर-चंबल संभाग में लोग डाकुओं से बचके घूमते आज डाकू जागरूक पुलिस से बचते हुए घूमते हैं। गृह मंत्री ने कहा प्रदेश की पुलिस ने मालवा अंचल से सिमी का नेटवर्क को भी ध्वस्त किया है।

आपको बता दे कि एक वर्ष में 1 करोड़ 73 लाख की लागत से थाना बनकर तैयार हुआ है। तीन मंजिला थाना में एक थाना प्रभारी कक्ष, एक ड्यूटी आफिसर कक्ष, एक-एक महिला एवं पुरुष लॉकअप, एक मालखाना, एक रिकार्ड कक्ष सहित कई सुविधाओं को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट