Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विवाह समारोह के लिए जारी की नई गाइडलाइन, बैंड, बाजा, बारात और इतने होंगे मेहमान

इंदौर। इंदौर सहित मप्र में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है। रोजाना पांच से सात मामले ही देखने को मिल रहे हैं। इस बीच देवउठनी ग्यारस के बाद से शादी के लिए मुहूर्त बनने लगे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने शादी में शामिल होने वाले को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 300 कर दी गई है। साथ ही सरकार ने बारात निकालने की भी अनुमति दी है। साथ ही रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाए जा सकेंगे। जबकि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। इसके अलावा सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। शादी और बारात को लेकर संबंधित एसडीएम की अनुमति अभी भी जरूरी होगी। कोरोना काल के डेढ़ साल में शादी में मेहमानों को लेक पहली बार इतनी छूट मिली है।

शादी के मुख्य 16 मुहूर्त

नवंबर और दिसंबर में शादी के कुल 16 मुख्य मुहूर्त हैं। पंडित प्रदीप दुबे के अनुसार 20 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच विवाह के मुहूर्त है। 13 दिसंबर के बाद मलमास शुरू होने के बाद विवाह आयोजन नहीं हो सकेंगे।

ये हैं मुहूर्त की तिथियां

नवंबर: 15, 19, 20, 21, 26, 28, 29 और 30
दिसंबर: 1, 2, 6, 8, 9, 11, 12 और 13

अब जागी नई उम्मीद

कोरोना काल में शादी समारोह में मेहमानों की संख्या को लेकर की गई सख्ती के कारण टेंट, कैटरिंग, होटल, मैरेज गार्डन, बैंड संचालित करने वाले कारोबारियों और मजदूरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। नई गाइडलाइन से इनमें नई उम्मीद जगी है। इस साल अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के चलते शादियां नहीं हो सकी थीं। सरकार ने कई दिनों तक मैरिज गार्डन बंद रखे थे। काफी मांग के बाद जब मैरिज गार्डन, हॉल या धर्मशालाएं खुलीं तो मेहमानों की संख्या कम रखी गई थी।

अभी यह है कोरोना की स्थिति

मप्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश में 24 घंटे में 11 नए केसों में इंदौर में 4, भोपाल में 4, जबलपुर में 2 और होशंगाबाद में 1 केस मिला है। इस दौरान 61583 जांचे की गई है और 1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव हैं। इसके पहले प्रदेश में 12 नंवबर को 9 नए पॉजिटिव , 11 नंवबर को 12 नए केस , 10 नवंबर को 5 केस, 9 नंवबर को 9 केस 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे।

4 लाख गर्भवती महिलाओं को दोनों टीके

अच्छी बात ये है कि देश में गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगाने में मध्यप्रदेश अव्वल आया है। 4 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इंदौर ने टीकाकरण में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। टीकाकरण में हुआ 50 लाख का आंकड़ा पार यह गौरव प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला शहर बना इंदौर जहां 50 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज लगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट