Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NEET UG Result 2023: प्रतिदिन गंगा आरती करने वाले व‍िभू ने नीट में मारी बाजी , 9वीं कक्षा से शुरू की थी NEET की तैयारी

NEET UG Result 2023 प्रतिदिन गंगा आरती करने वाले व_िभू ने नीट में मारी बाजी

बदायूं – NEET UG Result 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली NEET UG परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा कल मंगलवार 13 जून 2023 को की गई।

यूपी के बदायूं में रहने वाले व‍िभू उपाध्‍याय ने NEET UG परीक्षा पास की है। व‍िभू  बचपन से डॉक्‍टर बनना चाहते थे, इसके ल‍िए उन्‍होंने 9 व कक्षा से ही तैयारी शुरू कर दी थीं। खास बात है ये क‍ि व‍िभू लंबे समय से प्रतिदिन गंगा आरती भी करते हैं और आगे भी इसे जारी रखने की बात कही है। 

उन्होंने बताया की वे 9वीं क्लास में नीट की तैयारी में जुट गए थे । इसलिए मेरे लिए परीक्षा में सफल होना आसान था। मैं 2019 से गंगा आरती कर रहा हूं, जब भी समय मिलता है मैं आरती करने जाता हूं और आगे भी करता रहूंगा।

NEET UG 2023 की परीक्षा 20 लाख से अधिक बच्चों ने दी, जिसमें 11 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. बता दें कि इस साल 2023 की नीट यूजी परीक्षा के लिए 9,02,936 मेल कैंडिडेट्स, 11,84,513 फीमेल कैंडिडेस और 13 ट्रांसजेंडर छात्रों सहित 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश में 499 से ज्यादा शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. 

मालेरकोटला की प्रांजल अग्रवाल ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) के साथ महिला वर्ग में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में टॉप किया है। इन्होंने 4थी रैंक प्राप्त की है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट