Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब स्कोडा की एसयूवी समय पर मिलेगी, कंपनी ने बढ़ाई सप्लाई, देखें कीमत और फिचर्स

अब स्कोडा की एसयूवी समय पर मिलेगी, कंपनी ने बढ़ाई सप्लाई, देखें कीमत और फिचर्स

मुंबई- स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत के लिए लक्जरी 4×4 एसयूवी का अतिरिक्त आवंटन करने की घोषणा की है, जिससे उपभोक्ताओं को एसयूवी की डिलीवरी कम समय में मिलेगी। नई कोडियाक को सबसे पहले 2022 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, उस साल के लिए आवंटित की गई सभी कारों की बिक्री कुछ ही हफ्तों में हो गई।

कंपनी ने एसयूवी की बढ़ती मांग की सराहना करते हुए भारत में 2023 के लिए एसयूवी की सप्लाई को और बढ़ाया। अब भारत स्कोडा ऑटो का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और यह यूरोप के बाहर जर्मनी और चेक रिपब्लिक के बाद सबसे बड़ा बाजार है।

स्कोडा KODIAQ
स्कोडा KODIAQ

स्कोडा KODIAQ

2023 के लिए नया स्कोडा कोडियाक को नए उत्सर्जन मानकों पर खरा उतरने के लिए 2.0 टीएसआई ईवीओ इंजन से लैस किया गया है। यह लक्जरी कार केवल 7.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। एसयूवी के सिंपली क्लेवर फीचर्स में डोर-ऐज प्रोटेक्टर्स नाम का फीचर और जोड़ा गया है।

ऑन-रोड डायनैमिक्स

कोडियाक की सर्वश्रेष्ठ तकनीकी विरासत गाड़ी से ड्राइवर का जुड़ाव और बढ़ाती है। प्रोग्रेसिव स्टियरिंग के साथ गाड़ी चलाते समय यह अहसास और बढ़ जाता है। ड्राइविंग के हालात और गाड़ी की स्पीड के अनुसार यह अपनी ताकत को और लचीला बनाता है। कोडियाक को धीमी गति से चलाना बेहद आसान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट