Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Whatsapp पर ये गलती पड़ सकती है बहुत भारी, जून में 66 लाख से अधिक अकाउंट हुए हैं बैन

Whatsapp पर ये गलती पड़ सकती है बहुत भारी, जून में 66 लाख से अधिक अकाउंट हुए हैं बैन

WhatsApp User Safety Report: व्हाट्सएप (WhatsApp) ने आईटी रूल 2021 (IT Rule 2021) के अनुसार जून के लिए सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एक जून से 30 जून के बीच 66 लाख से अधिक भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट बैन (whatsapp account ban) किए हैं। यह सभी अकाउंट कंपनी के नियमों के विरुद्ध एक्टिव थे। ऐसे किसी भी अकाउंट को कंपनी कभी भी बंद कर सकती है, जिसके खिलाफ उसे शिकायत मिली हो। इसके अलावा स्पैम, फ्रॉड एवं दूसरे तरीकों से कंपनी की पॉलिसी और टर्म एंड कंडीशन को तोड़ने वाले अकाउंट हों।

कंपनी ने जून में 66 लाख 11 हजार 700 अकाउंट बैन किए हैं। इनमें से 24 लाख 34 हजार 200 अकाउंट को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के अपनी जांच के आधार पर बैन किया है। जून में कंपनी को 7893 शिकायतें मिली थीं। इनमें से कंपनी ने 337 के खिलाफ कार्रवाई की। कंपनी की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक आगे भी ऐसे हजारों अकाउंट बैन किए जाने हैं।

Whatsapp पर ये गलती पड़ सकती है बहुत भारी, जून में 66 लाख से अधिक अकाउंट हुए हैं बैन

Whatsapp यूजर की सेफ्टी के लिए ला रहा नया फीचर्स

व्हाट्सएप (WhatsApp) अब यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक और फीचर ला रहा है। इस पर काम जारी है। कंपनी ईमेल को व्हाट्सएप अकाउंट के साथ जोड़ने के फीचर्स पर काम कर रही है। इससे अकाउंट को वेरिफाई और सुरक्षित रखने में सुविधा होगी। अभी जैसे दूसरे सोशल मीडिया एप पर लॉगिन के लिए ईमेल में कोड या अन्य जानकारी दी जाती है। वैसे ही व्हाट्सएप ईमेल फीचर (whatsapp email feature) लाने वाला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट