Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MUSSOORIE :- यहां भटक रही है 50 हजार लोगो की आत्माएं !

MUSSOORIE :- यहां भटक रही है 50 हजार लोगो की आत्माएं !

Lambi Dehar Mines :- पहाड़ों की रानी MUSSOORIE का सबसे खौफनाक इलाका, जहा भटक रही है 50 हजार लोगो की आत्माएं, जिनकी चीखों से दहल जाता है सारा इलाका।

MUSSOORIE:- उत्तराखंड एक ऐसी जगह है, जिसे देव भूमि कहा जाता है। इस राज्य में लोग दूर दूर से छुट्टियां मनाने जाते है। उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है MUSSOORIE, जहां को वादिया लोगो को अपनी ओर खींचती है। लेकिन इनकी खूबसूरत वादियों में एक जगह ऐसी है जहां कोई भी नही जाना चाहता, क्योंकि यहां पसरा रहता है, मौत का सन्नाटा ये इलाका इतना डरावना और रहसमई है की अगर आप MUSSOORIE में इसका पता किसी से भी पूछ लेंगे, तो वो आपको यह जाने की सलाह कभी नही देगा। लेकिन आज मृदुभाषी आपको वहा का डरावना सच बताएगा, जिसको जानने के बाद आपकी रूह काप जाएगी।

हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाली पहाड़ियों की रानी MUSSOORIE में एक जगह ऐसी भी है जोकि इंसानों से नही आत्माओं से गुलजार रहती है। ये जगह है Lambi Dehar Mines ये एक ऐसी जगह है, जो आत्माओं की चीखों के लिए बदनाम है। कहा जाता है की यह आत्माओं का वास है, क्युकी यह अक्सर लोगो के चीखने की आवाज आती है।

इस जगह के कुछ किलोमीटर दूर तक लोगो को दहशत और दर का एहसास होता है। कई भूतिया और डरावनी कहानियां इस खदान से जुड़ी हुई है, जो लोगो को इस और कदम बड़ाने से राेख देती है, इस खदान के पास जाने वाले लोगो को अक्सर चीखने और रोने की आवाज़ें सुनाई देती है। कभी कोई चिल्लाते हुए बचाने की गुहार लगाता है तो कभी मदद की अपील करता सुनाई पड़ता है। लेकिन आस पास कोई दिखाई नही देता।

ऐसा भी कहा जाता है की इस खदान के सामने से गुजरने वाला यातो मौत के मुंह में चला जाता है या फिर उसका बहेंकर एक्सीडेंट हो जाता है। इन आवाजों और आज तक इन मौत का रहस्य आज तक कोई पता नहीं लगा पाया, मगर कहा जाता है की इस खदान में हुआ एक हादसा इस रहस्य की वजह बन गया।

MUSSOORIE :- यहां भटक रही है 50 हजार लोगो की आत्माएं !
MUSSOORIE :- Lambi Dehar Mines, यहां भटक रही है 50 हजार लोगो की आत्माएं !

1990 में lambi Dehar Mines, MUSSOORIE में हुआ था हादसा, 50 हजार मजदूर बीमारी से मारे गए।

Lambi Dehar चुना पत्थर की माइंस हुआ करती थी, अंग्रेजो के ज़माने से चली आ रही इन खदानों को 1996 में सील कर दिया गया था। इसके पीछे की वजह थी यह हुआ एक हादसा दरहसल बात 1990 की है, एक दिन माइनिंग के दौरान एक हादसा हुआ, और कई मजदूर इसी खदान में दफन हो गए, इस बड़े के बाद खदान में मंहुसियत पूरी तरीके से दाखिल हो गई, खदान में काम करने वाले मजदूरों को लंग्स की बीमारियां होने लगी वो खून की उल्टियां करके मरने लगे।

कहा जाता है की इस खदान में करीब 50 हजार मजदूरों की जान गई, इतना ही नही 1990 के बाद इस इलाके के कई प्रकार के हादसे भी लगातार होने लगे।

MUSSOORIE के इसी इलाके से गुजरना है खतरनाक,  सड़क हादसे में हो जाती है लोगो की मौत।

लगातार हो रही मौत और हादसे की वजह से साल 1996 में इस खदान को बंद कर दिया गया, लेकिन खदान के अंदर हुई इन लोगो की मौत ने पूरे इलाके को श्रापित कर दिया, और उस श्राप की वजह से ही इस इलाके में लोगो की चीखे सुनाई देती है। अब यह पर सिर्फ 20 लोग ही रहते है, और उनके मुताबिक इस जगह पर आत्माओं का वास है। ये आत्माएं चीखती है चिल्लाती है रोती है गाती है, इलाके के लोग बताते है की इस वीरान जगह पर एक हेलीकॉप्टर रहसमयी तरीके से क्रैश हो चुका है।

इस जगह पर Indian paranormal society of India की टीम ने भी MUSSOORIE का मुआइना किया था, और टीम के सदस्यों को इसी इसी चीज दिखी और महसूस हुई की वो हैरान रह गए, फिलहाल यह जगह आज भी रहस्यों से घिरी हुई है, और रहस्यो से ज्यादा इस जगह को ले कर लोगो के मन में डर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट