Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BJP: भाजपा ने बदले 4 राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष

भाजपा ने बदले 4 राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष

BJP: नई दिल्ली – लंबे समय चली आ रही सुगबुगाहट के बाद आज भाजपा ने चार राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष बदल दिए है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और सुनील जाखड़ को क्रमश तेलंगाना, झारखंड और पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।

BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश पार्टी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी नामित किया

यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब केंद्र सरकार में कैबिनेट फेरबदल को लेकर अफवाहें फैल रही हैं। दोनों के बारे में चर्चा सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं की सिलसिलेवार बैठकों और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद आई है।

गौरतलब है कि BJP मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो पीएम मोदी के कई दौरे भी हो चुके हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी

इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी. इसके पीएम मोदी चुनावी राज्य राजस्थान का भी दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी के अलावा इन राज्यों में गृहमंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो चुका है. बीजेपी चुनावी राज्यों में पकड़ बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुछ राज्यों सहित भाजपा के संगठन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान तेज होने के साथ इसके शीर्ष नेता प्रमुख पदों के लिए अपनी पसंद बना रहे हैं।

हालांकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के नाम पर कोई फैसला नहीं लिया गया है ,जो की लंबे समय से लंबित है और लगातार चर्चा में है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट