Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MSKY: युवाओं ने अपनाया सीखो-कमाओ योजना, 117480 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया,आप भी ऐसे उठाएं लाभ

MSKY- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana registration

MSKY: Youth adopted the Learn-Earn scheme, 117480 people registered, you too can avail benefits like this

MSKY- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana registration: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को बेहतरीन रिस्पांस मिला है। अब तक एक लाख 17 हजार 480 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है। वहीं, योजना के लिए 11296 संस्थानों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।

MSKY: योजना के लिए 15 जुलाई से युवाओं का आवेदन शुरू होना है। इसके बाद 31 जुलाई से युवाओं, प्रतिष्ठा एवं मध्य प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध हस्ताक्षर कराया जाएगा। इसके बाद एक अगस्त से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। एक महीने के प्रशिक्षण के बाद यानी एक सितंबर से युवाओं को मानदेय या स्टापेंड मिलना शुरू हो जाएगा।

किस जिले में कितने युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

MSKY: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए आगर मालवा जिले में 710 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर में 1870, बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181, बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050, देवास में 1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियर में 3564, हरदा में 692, नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में 632, कटनी में 2509, खरगोन में 1713, मण्डला में 1705, मन्दसौर में 2800, मुरैना में 2356, नरसिंहपुर में 3025।

MSKY: नीमच में 1069, निवाड़ी में 694, पन्ना में 1825, रायसेन में 2448 , राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना में 5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014।
शाजापुर में 1839, श्योपुर में 784, शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में 2607, उमरिया में 1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

क्या है यह योजना
MSKY: इस योजना के तहत युवा उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित होंगे। इसके बाद उन्हें सहजता से रोजगार मिलेगा। ऑनलाइन प्रक्रिया में युवाओं को कौशल सीखने के साथ 8-10 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसमें 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी और 25 प्रतिशत कंपनी द्वारा राशि दी जाएगी।

इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और लाभ उठाये

https://mmsky.mp.gov.in/Web/Candidate/Registration

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट