Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में 04 अप्रैल से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन इलाकों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में 04 अप्रैल से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन इलाकों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

MP Weather: हिमालयी क्षेत्र पर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भोपाल में 4 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है।

MP Weather:वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे। लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। दिन-रात के तापमान ढाई डिग्री तक की बढ़ोतरी देखि जा सकती है।

MP Weather:इन इलाकों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, और उमरिया में बादल छाए रहेंगे।

इसी तरह, 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, उमरिया, डिंडोरी, और बालाघाट में भी मौसम बदला सा रहेगा।हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद मौसम शुष्क होगा और वातावरण में गर्मी आएगी।

MP Weather:मौसम बदलने का कारण

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4 अप्रैल को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण प्रदेश में बादल छा रहे हैं। यह तो एक्टिव रहेंगे ही, 5 और 6 अप्रैल को बादलों का दौर आएगा। जिसका असर 10 अप्रैल तक रहेगा। इस कारण पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अप्रैल और मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी।

फिलहाल एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से मौसम सुहावना बना हुआ है। मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। यानी मध्य प्रदेश में चार अप्रैल से 10 अप्रैल तक तापमान में बड़ा उलटफेर नहीं देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट