Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मौसम विभाग का अनुमान, मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल से शुरू होगी चुभने वाली गर्मी,

MP Weather Update: Meteorological Department estimates, stinging heat will start in Madhya Pradesh from April 10

MP Weather Update मध्य प्रदेश में मौसम में बदलव का दौर जारी है। शुक्रवार को कहीं तेज धूप निकली, तो कहीं बारिश हुई सिवनी, बैतूल खंडवा में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी देखने को मिली। नर्मदापुरम में भी शाम को बादल छाए रहे। भोपाल में भी शाम को मौसम बदल गया। यहां कई इलाकों में बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। IMD ने अब 08 अप्रैल को मध्य प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

भोपाल में 3 दिन तक बादल छाए रहेंगे

MP Weather Update कुछ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से फिर मध्य प्रदेश का मौसम बिगड़ने वाला है। भोपाल में 7 और 8 अप्रैल को बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा भोपाल में 3 दिन तक बादल छाए रहेंगे। ग्वालियर में 10 अप्रैल, जबलपुर में 7 अप्रैल और इंदौर में 8 अप्रैल तक बादल छाने के साथ बारिश के आसार हैं। इसके पश्चात 10 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे।

मौसम बदलने का कारण

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, छिंदवाड़ा में आगामी तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही तेज रहेगी। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश भी दर्ज हो सकती है। सेंट्रल एमपी पर चक्रवाती हवाओं का घेरा सक्रिय है, ऐसे में मंदसौर में बादल और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती हैं। आने वाले एक सप्ताह तक बादलों का यह दौर बना रहेगा। मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने और 20 अप्रैल तक लू के आसार है, अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट