Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मौजूद है महामारी : Corona की बढ़ती रफ्तार से बढ़ी टेंशन, केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया-तैयार रखें अस्पताल

Corona की बढ़ती रफ्तार से बढ़ी टेंशन, केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया-तैयार रखें अस्पताल

नई दिल्ली। देश में दिन पर दिन बढ़ रहे Corona के मामले चिंता पैदा कर रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों ने चौथी लहर आने की आशंका से इनकार किया है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट हो गया है और उसने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को भी अलर्ट कर दिया है। उन्होंने राज्यों से अस्पताल तैयार रखने को कहा है। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। देश में 203 दिन बाद एक दिन में इतने केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्राल के आंकड़ों के मुताबिक देश मेंCorona के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे।

21 प्रदेशों के 72 जिले रेड अलर्ट में:
बीते चार हफ्ते में देश के 21 प्रदेशों के 72 जिले रेड अलर्ट में आए हैं। इन जिलों में पिछले सप्ताह के दौरान 12 से 100 प्रतिशत तक सैंपल Corona संक्रमित मिले हैं। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के सबसे अधिक जिले रेड अलर्ट में हैं। दिल्ली के 11 में से नौ जिलों में सबसे अधिक संक्रमण है। दिल्ली के एक छोर पर गुरुग्राम-फरीदाबाद तो वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक समान स्थिति देखने को मिल रही है।

नए वेरिएंट के बारे में बताना मुश्किल:
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि Corona मामलों में उछाल को देखते हुए सावधानी बरतनी होगी। नया वेरिएंट कैसा बर्ताव करेगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है। सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और राज्यों को एडवायजरी भी जारी कर दी गई है। हालांकि अभी तक जो मामले सामने आए हैं, उन्हें खतरनाक नहीं कहा जा सकता।

डब्ल्यूएचओ इन वेरिएंट पर रख रहा नजर:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सभी प्रदेशों को बताया गया है कि डब्ल्यूएचओ इस समय एक वेरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट (वीओआई), एक्सबीबी.1.5 और छह अन्य स्वरूपों (बीक्यू.1, बीए.2.75, सीएच.1.1, एक्सबीबी, एक्सबीएफ और एक्सबीबी.1.16) पर बारीकी से नजर रख रहा है। बयान में कहा गया है कि एक्सबीबी.1.16 का प्रसार फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च, 2023 में 35.8 प्रतिशत हो गया।

एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट सबसे ज्यादा:
भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन यानी आईएनएसएसीओजी के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है कि देश के कई इलाकों सामने आ रहे नए मामलों में Corona वायरस का एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। अब तक कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी स्वरूप के हैं।

क्या है एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट:
एक्सबीबी.1.16 कोरोना के सब वेरिएंट ओमिक्रॉन का वेरिएंट है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक्सबीबी.1.16, एक्सबीबी.1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से फैल सकता है। यह एक्सबीबी.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद एक्सबीबी.1.9 वैरिएंट से भी तेज है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट