Mradhubhashi
Search
Close this search box.

18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आंध्रप्रदेश का मलंग शाह सेंधवा पुलिस की गिरफ्त में

18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आंध्रप्रदेश का मलंग शाह सेंधवा पुलिस की गिरफ्त में

2 करोड़ रुपए लोन दिलाने का दिया था लालच

बड़वानी। 17 अक्टूबर 2022 को फरियादी मुजफ्फर अली पिता जाफर अली निवासी मोतीबाग गली नंबर 2 सेंधवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 नवंबर 2019 को मोहम्मद आरिफ पटेल और एन मलंगशाह मेरी दुकान पर आए और शासकीय मान्यता प्राप्त रॉयल नर्सरी कंपनी का एजेंट बताकर स्वर्गीय पिता जाफर अली को गार्डनिंग के लिए पौधे देना बताया एवं व्यवसायिक परिचित होना बताया और मुझे श्री तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट व तिरुपति आंध्र प्रदेश में सदस्य बनाकर कम ब्याज पर 2 करोड़ रुपए लोन दिलाने का लालच दिलाकर दोनों ने 11 लाख 75 हजार रुपए बैंक खाते व आरटीजीएस के माध्यम से धोखाधड़ी कर प्राप्त किए

अभी तक न ही कोई लोन दिलवाया और न ही पैसे वापस किए तथा प्राप्त रुपए खर्च करना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नवागत एसपी पुनीत गेहलोत ने स्वयं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति और एसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन और टीआई राजेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी के लगातार प्रयास किए। 6 अप्रैल 2023 को मुखबीर और टेक्निकल सेल से सूचना मिली की आरोपी मलंगशाह भोपाल में छिपा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने सूचना पर तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया।

आरोपी की लोकेशन भोपाल के कल्याण अस्पताल के पास एक मकान की प्राप्त होने पर वहां पहुंचकर मकान का दरवाजा खुलवाया। तब एक व्यक्ति द्वारा दरवाजा खोलने पर पुलिस को देखकर घबरा गया। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम एन मलंगशाह पिता नलम्दा मेहबूब निवासी आनंदम पुरमकणीयम राजमुन्द्री अरबन आंध्रप्रदेश का होना बताया।
खेतिया में भी की 6 लाख की धोखाधड़ी

पूछताछ करने पर सेंधवा के मुजफ्फर अली से लोन दिलवाने और श्री तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट में सदस्य बनाने का बताकर करीबन 12 लाख रुपए लेना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सेंधवा में पेश कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया। अन्य वारदात खेतिया में भी लोगों से धोखाधड़ी कर करीबन 6 लाख रुपए लेना बताया है। आरोपी अपने साथी मोहम्मद आरिफ के साथ मिलकर लोगों को शासकीय मान्यता प्राप्त नर्सरी का एजेंट बनाकर नर्सरी के पौधे बेचता है और उन्हें पौधे देता भी है। जब व्यक्ति को इन पर पूरी तरह विश्वास हो जाता है तो ये श्री तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट में सदस्य बनाने और करोड़ो का लोन दिलाने तथा लोन पर छूट दिलाने का लालच देकर रुपए लेते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट