Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुरहानपुर थाने पर बदमाशों का हमला
पुलिसकर्मियों को पीटा, जमकर मचाया उत्पात, 3 लोगों को छुड़ा ले गए

बुरहानपुर थाने पर बदमाशों का हमला पुलिसकर्मियों को पीटा

बुरहानपुर। नेपानगर के अतिक्रमणकारी लगातार प्रशासन पर हावी हो रहे है । स्थिति यह हो गई है कि अब वे पुलिस थाने पर हमला करने से भी नहीं डर रहे हैं। गुरुवार रात 3.30 बजे अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर थाने पर हमला किया और तीन बदमाशों को छुड़ा ले गए। इस दौरान डूयटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की।

नेपानगर में तीन साल से अतिक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों के हौसले और ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार रात को बाकड़ी, पानखेड़ा के जंगल से अतिक्रमणकारी रेलवे ट्रैक तक आए और यहां से पैदल रेल पटरी और फिर संजय नगर से होते हुए थाने पहुंचे। घटना के समय थाने पर चार पुलिस जवान की ही डयूटी थी, बाकी सभी अफसर-जवान रात्रि गश्त के लिए गए थे। अतिक्रमणकारियों ने आते ही शोर मचाया और पत्थराव कर थाने के कांच तोड़ दिए। बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।

फोन से फोटो भी डिलीट करवा दी
अचानक हमले से पुलिस जवान डर गए। वह कुछ कर पाते इसके पहले ही अतिक्रमणकारी उन पर टूट पड़े और डंडों से पीटने लगे। तीन जवानों को अतिक्रमणकारियों की भीड़ ने बुरी तरह पीटा। मारपीट में पुलिस जवान अजय मालवीय, गुलाब सिंह ठाकुर और राहुल सारसर को चोटें आई हैं। वे थाने में बंद इनामी बदमाश हेमा मेघवाल, मदन पटेल और एक अन्य को छुड़ा ले गए। घटना के बाद नेपानगर में संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा, आईजी राकेशसिंह गुप्ता पहुंचे। थाने पर पहुंचते ही उनकी फोटो लेने का प्रयास किया। एक युवक ने मोबाइल फोन में फोटो ली तो डीआईजी ने उसे रोका, बहस के बाद मोबाइल फोन से फोटो भी डिलीट करवा दी। इससे साफ दिखता है कि जंगल की अवैध कटाई पर बोलने से संभाग स्तर के अफसर किस तरह बच रहे है।


तीन दिन से चल रही हड़ताल स्थगित, सोमवार से फिर बैठेंगे

जंगलों की अवैध कटाई के विरोध में बुधवार से जाग्रत आदिवासी संगठन हड़ताल पर बैठा था, लेकिन लगातार शासकीय अवकाश के चलते संगठन ने इसे स्थगित कर दिया। सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ वह दोबारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर बैठ जाएंगे। संगठन की माधुरी बेन ने कहा प्रशासन-पुलिस की मिलीभगत के कारण जंगल में अतिक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए प्रयास हुए ही नहीं हंै। कार्रवाई के नाम पर प्रशासन-पुलिस जंगल खाली करा लेता है, लेकिन अतिक्रमणकारियों को पकड़ने की कार्रवाई होती ही नहीं है।
हमले में तीन घायल, आरोपियों की पहचान कर रहे
नेपानगर थाने पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर तीन जवानों से मारपीट की। तीन वे बदमाशों को छुड़ा ले गए हंै। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार करेंगे। राहुलकुमार लोढ़ा, एसपी, बुरहानपुर

दोपहर में सर्वदलीय समिति ने सौंपा ज्ञापन, कल नेपानगर बंद का आह्वान
समिति की ओर से जारी अपील में कहा गया कि महाबंद आमजन की जान-माल की सुरक्षा और पुलिस थाने में घुसकर अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने के विरोध में किया जा रहा है। साथ ही शनिवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नेपानगर थाने के सामने धरना भी दिया जाएगा।

दोपहर में सर्वदलीय समिति की ओर से कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल, जगविंदर सिंह जॉली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोहन सैनी, राजेश चौहान, हेमंत सिधवानी सहित बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे। सभी ने कहा कि हम अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, इसलिए प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करे। व्यापारियों ने कहा कि हमने तीन चार दिन का समय दिया है। इसके बाद हम असीरगढ़ फाटे पर आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट