Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : बढ़ते तापमान के बीच प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश

MP Weather Update बढ़ते तापमान के बीच प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश

MP Weather Update: गर्मी के तीखे तेवर से लोग परेशान थे, लेकिन रविवार के दिन एमपी में मौसम ने करवट पलटा। रविवार के दिन भोपाल में जमकर बारिश हुई। भोपाल के अलावा भी कई और इलाकों में बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी के बढ़ने के आसार हैं। भोपाल में रविवार 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद बारिश भी हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन इलाकों में बरसेंगे बादल

MP Weather Update : झारखंड से लेकर केरल तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके अतिरिक्त उत्तर–पश्चिमी मध्य प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है। इसी कारण से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने धार, खंडवा, खरगोन, बालाघाट सिवनी, और मंडवा में बारिश का अनुमान लगाया है। आगामी 24 घंटे में इसके असर से जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में एमपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट रह सकती है। हालांकि 19 अप्रैल के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश के हर जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

सेहत के लिए हानिकारक बदलता मौसम

MP Weather Update : मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर भी कई राज्यों में चेतावनी जारी की है। यानी कभी बारिश और कभी गर्मी ऐसे में यह आपकी सेहत पर काफी असर डाल सकता है। हीटवेव से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को हाइड्रेट रखना। समय-समय पर पानी पीते रहें। अगर आप तेज धूप में छाते, टोपी और चश्मे का उपयोग जरूर करें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट