Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नर्मदा किनारे धधक रही भट्टियों पर पुलिस ने दी अलसुबह दबिश, 41 ड्रम चार तपेले सहित नाव ओर बाइक जब्त

नर्मदा किनारे धधक रही भट्टियों पर पुलिस ने दी अलसुबह दबिश, 41 ड्रम चार तपेले सहित नाव ओर बाइक जब्त

अंजड थाना क्षेत्र के नर्मदा नदी क्षेत्रों में काफी लंबे समय से बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी शराब बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है। रविवार को पुलिस ने एक बार फिर अंजड़ क्षेत्र के छोटा बड़दा में नर्मदा किनारे धधक रही भट्टियों को नष्ट किया। इस दौरान लाखों रुपए मूल्य की अवैध हाथ भट्टी शराब सहित निर्माण सामग्री जब्त कर नष्ट करवाई गई।

हालांकि हर बार नदी के जलमार्ग का सहारा लेकर आरोपी मौके से फरार हो जाते है। जो इस बार भी कामयाब हो गए।
रविवार सुबह से पुलिस टीम ने करीब 5 घंटे मशक्कत कर करीब 20 से 25 हजार महुआ लहान नष्ठ किया साथ ही तैयार शराब भी 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। इस कार्यवाही में नाव सहित निर्माण सामग्री जब्त की है। जिसकी अनुमानित लागत पुलिस द्वारा निकाली जा रही है।

पांच घण्टे की कार्यवाही आरोपी फरार

छोटा बड़दा नर्मदा किनारे बड़ी मात्रा में कंटिली झाडिय़ों व सुनसान इलाके से लगा जंगल है। जो अवैध शराब माफियाओं के लिए ढाल का काम करता है। इसकी आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। शराब माफियाओं का मुखबीर तंत्र खासा मजबूत है। जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी से कुछ दूरी पर बकायदा माफियाओं के मुखबीर तैनात रहते है। जब भी पुलिस तटीय क्षेत्र में कार्रवाईयों के लिए जाती है तो माफिया तंत्र सर्तक हो कर झाडिय़ों व नदी के रास्ते संलग्न लोग फरार हो जाते है। परन्तु इस बार पुलिस को एक बाइक भी हाथ लगी है जिससे आरोपी का पता लगाने की बात अंजड़ पुलिस कह रही है।

थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने नर्मदा में लगाई छलांग

अंजड़ पुलिस को इस बार अपनी जान जोखिम में डाल कर नर्मदा नदी में छलांग लगा कर गहरे पानी से शराब बनाने की सामग्री सहित कच्चा मॉल निकाला इस टीम को डिसपी कुंदन मंडलोई लीड कर रहे थे। साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दे ने भी नर्मदा में छलांग लगा कर सामग्री निकाली।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट