Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश के आसार, आज इन शहरों में जमकर होगी बारिश

mp weather today

MP Weather Today: Rainfall Alert – मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश थमने वाली नहीं है। अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कई जिलों में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी। मौसम विभाग ने बुधवार को सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

MP Weather Today: प्रदेश के अन्य संभागों के जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं। इसी बीच एक और मौसम प्रणाली के आने का अनुमान है। ऐसे में एक सप्ताह तक रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

MP Weather Today: अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका प्रदेश में शिवपुरी, मंडला से होकर गुजर रही है। अलग-अलग जगहों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इससे प्रदेश में मानसून की सक्रियता तेज हो गई है।

MP Weather Today: IMD मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उज्जैन में 30 मिलीमीटर, गुना में 25, सिवनी में 15, भोपाल में 12.6, रायसेन में 10, पचमढ़ी में आठ, जबलपुर में 4.2, खजुराहो एवं शिवपुरी में तीन, मंडला, सागर में दो, इंदौर में 1.3, रतलाम में एक, मलाजखंड में 0.6, छिंदवाड़ा में 0.6, बैतूल में 0.4, धार में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट