Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: एमपी के कई इलाकों में आज होगी तेज बारिश, अपने क्षेत्र के मौसम का जानें हाल

mp weather 18 august

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज तेज बारिश होगी। मानसून पर लगा ब्रेक समाप्त हो चुका है। गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्से में मूसलाधार बारिश हुई। उमरिया में एक इंच बारिश गिरी है। रीवा, सागर, नर्मदापुरम, मंडला, दमोह और मलाजखंड में भी बारिश हुई। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन के गुजरने की वजह से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अभी कुछ दिन तक बारिश होगी। शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश जारी रहेगी।

MP Weather Today: IMD मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। आज से इसके कम दबाव क्षेत्र में आन से मौसम बदलने की संभावना है। 19 और 20 अगस्त को एक्टिविटी बढ़ेगी। रीवा-शहडोल में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। शुक्रवार से ही ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण भी बारिश का दौर शुरू होगा।

यहां सबसे अधिक बारिश
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश हुई है। यहां 35 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सिवनी-मंडला में 32 इंच से अधिक बारिश गिरी है। इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में 24 इंच से अधिक बारिश का आंकड़ा है।

इन जिलों में अबतक कम बारिश
MP Weather Today: मानसून के आगमन के बाद से अब तक सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। इन जगहों पर 16 इंच से कम बारिश हुई है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट