Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today : आज भी मध्य प्रदेश में होगी बारिश, सोमवार से शुरू होगा भारी वर्षा का दौर

mp-weather-today-15-july-2023

MP Weather Today : Even today it will rain in Madhya Pradesh, heavy rains will start from Monday

MP Weather Today : मध्य प्रदेश में आज भी बारिश होगी। अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, सोमवार से फिर से भारी बारिश (rain) का दौर शुरू हो जाएगा। दरअसल, 16 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनेगा। इसके प्रभाव से 17 जुलाई से मध्य प्रदेश में भारी बारिश (rain)का दौर शुरू होने वाला है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, ग्वालियर, सीधी, छत्तीसगढ़ होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक बना है।

MP Weather Today : इस कारण बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इस चक्रवात के कम दबाव के इलाके में बदलने की उम्मीद है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका के भी नीचे आने की संभावना है। 17 जुलाई से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम बारिश होगी। बता दें ग्वालियर सीधी होकर मानसून द्रोणिका गुजर रहा है।

अभी दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना है चक्रवात
MP Weather Today : IMD के मुताबिक फिलहाल दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। हरियाणा के अलावा दक्षिणी गुजरात में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है। पाकिस्तान के मध्य में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है। इन मौसम प्रणालियों की सक्रियता के कारण भी मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल हुए हैं। इसके साथ ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट