Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather: आज भोपाल, इंदौर समेत इन शहरों में बारिश होगी, अगस्त की शुरुआत में मौसम साफ रहने के आसार

mp weather 31 july 2023

MP Weather: Today it will rain in these cities including Bhopal, Indore, the weather is likely to remain clear in the beginning of August

MP Weather : मध्य प्रदेश में जुलाई महीने में भरपूर बारिश हुई है। मानसून की दस्तक से शुरू हुई बारिश इस महीने के आखिरी दिन भी होने की संभावना है। सोमवार को उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।

MP Weather: वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस समय उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून द्रोणिका अंबाला, लुधियाना, बरेली, पटना से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी है। वहां से लगातार मिल रही नमी की वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में बारिश हो रही है। उधर, मानसून द्रोणिका के प्रभाव के कारण ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं।

MP Weather: IMD मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून द्रोणिका अब सामान्य स्थिति से ऊपर की ओर खिसकने लगी है। इससे मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। वैसे, वातावरण में नमी रहने से तापमान बढ़ने पर गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें हो सकती हैं। वैसे, अगस्त के पहले सप्ताह में मौसम कुछ साफ होने की संभावना है।

MP Weather: रविवार को गुना में 22 मिलीमीटर, रतलाम में पांच मिलीमीटर, सिवनी में 2.9 मिलीमीटर, शिवपुरी में एक मिलीमीटर, धार में 0.6 मिलीमीटर, सागर में 0.3 मिलीमीटर, उज्जैन में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि, भोपाल, ग्वालियर, मंडला एवं नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट