Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: बिपरजॉय तूफान से भोपाल समेत 30 जिले होंगे प्रभावित, आज इन जगहों पर होगी भारी बारिश

mp weather today 22 june 2023

MP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान से भोपाल समेत 30 जिले प्रभावित होंगे। इन जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी। हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

MP Weather Update: गुजरात, राजस्थान के बाद बिपरजॉय तूफान मध्य प्रदेश में कहर बरपाने वाला है। गुरुवार से प्रदेश के कई इलाके प्रभावित होने लगेंगे। इसदिन सागर संभाग एवं इसके आसपास में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भी तेज आंधी एवं बारिश हो सकती है।

इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों तक ग्वालिया और चंबल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में 24 जून तक तेजी एवं हल्की बारिश होगी।

एक हफ्ते में दस्तक देगा मानसून
MP Weather Update: मानसून अब एक हफ्ते के अंदर मध्य प्रदेश में दस्तक दे देगा। हालांकि बिपरजॉय तूफान की वजह से होने वाली बारिश से ही लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। इधर, 25 जून से प्री-मानसून गतिविधियां फिर से सक्रिय हो जाएंगी। इससे ग्वालियर समेत कई इलाकों में बारिश होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट