Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: रीवा समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, 2-3 दिनों में इंदौर, भोपाल समेत यहां-यहां से होगी मानसून की वापसी

रीवा समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, 2-3 दिनों में इंदौर, भोपाल समेत यहां-यहां से होगी मानसून की वापसी

MP Weather Forecast: वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण झारखंड और उसके आसपास बना है। इस मौसम(weather) प्रणाली से तेलंगाना तक द्रोणिका बनी है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होकर जा रही।

मौसम(weather) विज्ञान केंद्र ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र एवं द्रोणिका के असर से नमी आने के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। बुधवार को भी रीवा संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। अब आसमान साफ होने के साथ हवा का रुख बदलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। दो-तीन दिनों में इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के अन्य जिलों से भी मानसून वापसी का पूर्वानुमान है।

प्रदेश में मौसम(weather) के कई रंग दिख रहे हैं। कई जिलों से मानसून वापसी हो चुकी है। कुछ जिलों में बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है प्रदेश में रात का सबसे कम 13.4 डिग्री तापमान रायसेन में रहा, जो देश के मैदानी क्षेत्र के शहरों में सबसे कम रहा।

पांच सबसे ठंडे शहरों का न्यूनतम पारा

रायसेन-13.4
हिसार-16.2
सुंदरनगर-16.6
नजीबाबाद-17.0
मंडी-17.4

पांच सबसे ठंडे शहरों का न्यूनतम पारा
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट