Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: भाजपा प्रत्‍याशी कालूसिंह ठाकुर के खिलाफ लामबंद हुआ भीलसमाज

MP Politics

MP Politics: महापंचायत में ठाकुर के खिलाफ प्रस्‍ताव पारित

MP Politics: वायरल ऑडियो में समाज को गाली देने का मामला, संगठन ने न्‍यायालय में लगाया परिवाद

MP Politics: आशीष यादव/धार-धरमपुरी से भाजपा प्रत्‍याशी कालूसिंह ठाकुर के वायरल ऑडियों से शुरु हुआ विवाद थमने की जगह और बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को धार मुख्‍यालय पर भील महापंचायत ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर के वायरल ऑडियों पर अपनी बातें रखी। भील महापंचायत के पदाधिारियों ने प्रेसवर्ता में बताया कि धरमपुरी से भाजपा के अधिकृत प्रत्‍याशी कालूसिंह ठाकुर का विगत दिनों एक ऑडियों वायरल हुआ था। इसमें ठाकुर ने भील समाज को गालियां देते हुए अपशब्‍द कहे थे। इतना ही नहीं बाबा जागीरदार भोलेनाथ और मां नर्मदा को भी गालियां दी गई। इससे हमारी धार्मिक भावानाएं आहत हुई है। पूर्व विधायक द्वारा भील समाज को अपमानि‍त करने के साथ आदिवासी समाज को दो भागो में बांटा गया है।

MP Politics: संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्‍त रूप से बताया भील समाज ने बैठक में निर्णय लिया है कि कालूसिंह ठाकुर का विरोध कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। पूर्व में भी ऑडियों के वायरल होने के बाद समस्‍त भील समाज ने एकत्रित होकर धामनोद सहित कई ब्‍लाॅको में कालूसिंह ठाकुर की शव यात्रा निकलकर पुतला दहन किया था। धरमपुरी थाने में आवेदन देकर ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे समाज आक्रोशित हो गया।

MP Politics:न्‍यायालय में परिवाद दायर : भील समाज ने बैठक में निर्णय लेकर पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर के खिलाफ न्‍यायालय में परिवाद दायर किया है। इसमें ठाकुर पर आईटीएक्‍ट सहित अन्‍य धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है। न्‍यायालय द्वारा परिवाद को स्‍वीकार किया गया है। पंचायत के सदस्‍यों ने बताया पूर्व में भी भील महापंचायत रखी गई थी। इसमें हजारों की संख्‍या में समाजजन शामिल हुए थे।

MP Politics: इसमें उपस्थित लगभग पांच हजार भील समाजजनों में सर्वसम्मति से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी कालूसिंह ठाकुर के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में धरमपुरी विधानसभा में कालूसिंह ठाकुर की जगह किसी अन्य योग्य भील व्यक्ति को टिकट नहीं देती है तो समस्त भील समाज कालूसिंह ठाकुर के विरोध में कार्य करेगा एवं भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा धरमपुरी में ही नहीं वरन भील समाज संपूर्ण मध्यप्रदेश में भाजपा का विरोध करेगा। पदाधिकारियों ने बताया धरमपुरी विधानसभा में भील मतदाताओं की संख्‍या लगभग 1 लाख से अधिक है, यदि संपूर्ण भील समाज कालूसिंह ठाकुर का विरोध करता है जो भाजपा की हार निश्‍चित है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट