Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में आज से 6 अक्टूबर तक हो सकती है बारिश, इन जिलों में आसार

मध्य प्रदेश में आज से 6 अक्टूबर तक हो सकती है बारिश, इन जिलों में आसार

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में आज से 6 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना है। वहीं, कोंकण-गोवा के तट पर अवदाब का क्षेत्र बना है। दोनों मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही। इनके प्रभाव से जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में तेज बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।

अक्टूबर के पहले हफ्ते के अंत तक प्रदेश से मानसून की पूरी तरह से वापसी हो सकती है। प्रदेश में कुल 998.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 998.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश 1043.4 मिलीमीटर के मुकाबले चार प्रतिशत कम है। पश्चिमी प्रदेश में 904.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। यह सामान्य बारिश 877.3 मिमी. की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है। हालांकि, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा एवं सीधी में सामान्य से 24-37 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।.

MP Today Weather
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट