Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में अभी नहीं जाएगा मानसून, आज इन संभागों में हो सकती है तेज बारिश

मध्य प्रदेश में अभी नहीं जाएगा मानसून, आज इन संभागों में हो सकती है तेज बारिश
MP Weather Forecast: देशभर में 30 सितंबर को बारिश का सीजन औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। वैसे, बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र और अरब सागर में अवदाब का क्षेत्र बना है। इन मौसम प्रणालियों के कारण नमी आने से रविवार से जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश शुरू होने की संभावना हैं। उधर, दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस होने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को मुरैना और शिवपुरी से मानसून की विदाई हुई। पूरे प्रदेश से अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून के वापस होने की संभावना है।

शनिवार को छिंदवाड़ा में पांच, मंडला में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस मौसम प्रणाली के रविवार को उत्तरी ओडिशा और उससे लगे बंगाल के तट पर पहुंचने की संभावना है।

कोंकण-गोवा के तट पर अवदाब का क्षेत्र बना है। दोनों मौसम प्रणालियों के असर से कुछ नमी आ रही है। इससे एक अक्टूबर से जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। छह जिले रह गए प्यासेइस सीजन में एक जून से 30 सितंब तक 945.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। जो सामान्य वर्षा 949.5 मिलीमीटर की तुलना के समकक्ष है।

प्रदेश में अब तक 998.6 मिलीमीटर बारिश

उधर, पूर्वी मध्य प्रदेश में अब तक 998.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य बारिश 1043.4 मिलीमीटर के मुकाबले चार प्रतिशत कम है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 904.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षा 877.3 मिमी. की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है। वैसे, अब भी गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा एवं सीधी में सामान्य से 24 से लेकर 37 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश में अभी नहीं जाएगा मानसून, आज इन संभागों में हो सकती है तेज बारिश
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट