Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में नवरात्र पर बारिश के आसार, दिन का तापमान घटेगा

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में नवरात्र पर बारिश के आसार, दिन का तापमान घटेगा

MP Weather Forecast: फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और उससे लगे पाकिस्तान के आसपास है। हवा का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी बना है। उधर, वातावरण में नमी कम रहने से आसमान साफ है। इससे दिन का तापमान बढ़ा है। हालांकि, उत्तरी हवाओं के कारण रात में हल्की ठंडक है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 13 अक्टूबर को अन्य एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से 15 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।

दमोह में सबसे अधिक तापमान

प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक 37.5 डिग्री तापमान दमोह में दर्ज किया गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो छह वर्ष में सबसे अधिक रहा। इसके पहले 2017 में अक्टूबर में सर्वाधिक तापमान 36.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।

दमोह में सबसे अधिक तापमान weather
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट