Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rohit Sharma बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो रिकॉर्ड तोड़े

Rohit Sharma बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो रिकॉर्ड तोड़े

Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो रिकॉर्ड बनाए। रोहित(Rohit Sharma) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिक्सर किंग रोहित ने महज 63 गेंदों पर 100 रन बनाए। इससे पहले कपिल देव ने वर्ल्ड कप में 1983 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 72 गेंदों पर पर शतक बनाया था।

टीम इंडिया के मौजूद कप्तान का वर्ल्ड कप मैचों में यह सातवां शतक है। इन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने वर्ल्ड कप मैचों में 6 शतक लगाए हैं। 2015 में पहली बार रोहित नेवर्ल्ड कप खेला था। तब बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। फिर रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। रोहित के बल्ले से वनडे वर्ल्ड कप में कुल सात शतक लगे हैं। बहरहाल, आज भारत-अफगानिस्तान के आज के मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच जीत लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट