Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Fastest Century Record: 21 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक मारा, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड टूटा

Fastest Century Record

Fastest Century: पूरी दुनिया की निकाहें इस वक्त वर्ल्ड कप मैच पर है। आज दो अहम दावेदारों ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मैच खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई 21 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने लिस्ट-ए मैचों में सबसे तेज शतक जड़ दिया है। ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Fastest Century Record: जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने महज 29 गेंदों पर 100 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बल्लेबाज ने पहले 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। फिर अगली 11 गेंदों में 50 रन बनाकर 29 गेंदों में शतक जड़ा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में 31 गेंदों में शतक जड़ा था। जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने एक ओवर में 32 रन बना डाले। 38 गेंदों पर 125 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम ही रिकॉर्ड
Fastest Century Record: जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने लिस्ट-ए मैच में 29 गेंदों पर 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। वनडे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड और रन लिस्ट-ए मैच में भी जोड़े जाते हैं। इस लिहाज से लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जेक फ्रेजर मैक्गर्क के नाम ही रहेगा। वैसे, इंटरनेशनल वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम ही दर्ज रहेगा। एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना रखा है। इनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का था। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 36 गेंदों पर शतक बनाया था। रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं। शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट