Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगा, 14 अगस्त तक नहीं होगी तेज बारिश

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगा, 14 अगस्त तक नहीं होगी तेज बारिश

MP Weather Alert:मानसून का मध्यप्रदेश में ब्रेक लगा है। प्रदेश में 14 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। ऐसा नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से होगा। तापमान बढ़ने की वजह से सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों पर संकट पैदा हो सकता है। पौधों पर कीट अटैक और फफूंद लगने की आशंका है। हालांकि लोकल सिस्टम बनने के कारण गुरुवार को भोपाल में बूंदाबांदी और खरगोन में सवा इंच बारिश हुई। उज्जैन और धार में बूंदाबांदी हुई है।

भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन के कारण पिछले 48 घंटे में परिस्थितियां बदली हैं। यह हिमालय के तलहटी क्षेत्र में है। फिलहाल यह उत्तराखंड, पंजाब से होकर गोरखपुर होते हुए पूर्वी भारत की ओर जा रही है। इससे मध्य भारत में बारिश की गतिविधि घट गई है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है। पिछले 24 घंटे में रतलाम में 0.11 इंच, सीधी में 0.03 इंच, मलाजखंड में 0.01 इंच बारिश दर्ज की गई।

बता दें मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। इससे ओवरऑल बारिश का आंकड़ा घट गया है। प्रदेश में मंगलवार तक 6 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई थी। यह बुधवार को 4% रह गया। गुरुवार को आंकड़ा और घटा। पूर्वी हिस्से में 7% और पश्चिमी हिस्से में 1% ही ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में औसत 22.92 इंच बारिश हुई है, जबकि 22.04 इंच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट