Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: अब फिर से सताएगी धूप, इन इलाकों में बढ़ेगी उमस

MP Today Weather: अब फिर से सताएगी धूप, इन इलाकों में बढ़ेगी उमस

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में फिर से तापमान बढ़ेगा। तेज धूप निकलने से लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। वहीं, उमस भी बढ़ने वाली है। दरअसल, इस समय प्रदेश में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। मानसून द्रोणिका भी सामान्य स्थिति से ऊपर है, जिससे मानसून की गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि पिछले दिनों रुक-रुककर हुई बारिश से कुछ इलाकों के वातावरण में काफी नमी है।

Weather विज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक तेज धूप निकलेगी। उमस भी रहेगा। वहीं, बुधवार को सीधी में एक मिलीमीटर बारिश हुई। मलाजखंड में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश से बिहार होकर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात बांग्लादेश पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। इस कारण से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तेज बारिश की संभावना नहीं है।

Thunderstorm, Rain Warning Issued for Mumbai, Pune And Ahmednagar | IMD  Forecast

MP Weather: दो दिनों से घटा ओवरऑल बारिश का आंकड़ा

MP Weather: प्रदेश में दो दिनों से बारिश का दौर थमने की वजह से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा घटा है। सोमवार तक ओवरऑल 9 प्रतिशत बारिश दर्ज थी। मंगलवार को आंकड़ा 6 प्रतिशत पहुंच गया। बुधवार को आंकड़े में और कमी आई। पूर्वी मध्यप्रदेश में 9 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से में 4 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में कुल 21.80 इंच बारिश होनी चाहिए थी। वहीं, 22.91 इंच बारिश हो गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट