Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: फिर बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम, 15 से सताएगी ठंड

फिर बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम, 15 से सताएगी ठंड weather

MP Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के मौसम(weather) में फिर परिवर्तन दिखेगा। उत्तर भारत में सीजन का पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहुंच गया है। इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत आसपास के इलाकों में इसका असर दिख सकता है। रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक वृद्धि होगी। 15 अक्टूबर के बाद तापमान के गिरते ही ठंड का असर दिखने लगेगा। बता दें अब तक प्रदेश के 90 प्रतिशत हिस्से से मानसून विदा हो चुका है।

मौसम(weather) विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। उससे हवाओं का रुख बदलेगा, ऐसे में नमी आने से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं । इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है, वही दिन के तापमान में गिरावट तो रात के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। वही पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद 11 अक्टूबर से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा। ग्वालियर-चंबल संभाग समेत नौगांव, खजुराहो और पचमढ़ी में अक्टूबर के अंत में रात का पारा 10 डिग्री तक पहुंच सकता है।

जम्मू-कश्मीर में बना है एक पश्चिमी विक्षोभ

मौसम(weather) विभाग की मानें तो पाकिस्तान और उसके आसपास जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है। इससे ग्वालियर चंबल अंचल में रात के तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि दिन के तापमान में अधिक परिवर्तन नहीं आएगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित आसपास के जिलों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। अभी 2 दिन यही स्थिति रहेगी। फिर दिन के तापमान में वृद्धि और रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी। 15 अक्टूबर के बाद मलाजखंड, पचमढ़ी, नौगांव सहित कई शहरों में रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री पहुंच सकता है।

weather

इन जिलों से मानसून विदा

मानसून की विदाई मुरैना ,श्योपुर ,इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और धार ,भोपाल, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, दमोह, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों से हो चुकी है।

एक-दो दिन में इन जिलों से विदा होगा मानसून

जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 9 जिलों से मानसून नहीं लौटा है। एक-दो दिन में यहां से भी मानसून के विदा होने की संभावना है

weather
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट