Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Rain Update: इंदौर, जबलपुर समेत इन शहरों में आज बारिश के आसार, इन राज्यों की मौसम प्रणाली है वजह

MP Rain Update

MP Rain Update: Chances of rain in these cities including Indore, Jabalpur today, the reason is the weather system of these states

MP Rain Update: झारखंड के करीब बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में स्थिर है। मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इन मौसम प्रणालियों की वजह से नमी आ रही है। उधर, तापमान बढ़ने से अलग-अलग जगहों पर स्थानीय स्तर पर बारिश हो रही है।

MP Rain Update: शनिवार को जबलपुर, नर्मदापुरम व इंदौर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी मौजूद है। IMD के अनुसार तापमान बढ़ने Read More

पर स्थानीय स्तर पर बादल बनने की वजह से अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। एक प्रति चक्रवात बनने से 25 सितंबर से राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत होने के आसार हैं।

शुक्रवार को कहां-कितनी बारिश
MP Rain Update: शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भोपाल में 43 मिलीमीटर बारिश हुई। मंडला-33, बैतूल-24, नौगांव-17, मलाजखंड-12, खंडवा में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार-शुक्रवार के दौरान सीहोर-107 एमएम, मलाजखंड-99.2, भोपाल-69.4, नर्मदापुरम-54.4, खरगोन-50, बैतूल-38.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

6 जिलों में सामान्य से कम बारिश
MP Rain Update: प्रदेश के अधिकतर जिलों में सितंबर में हुई झमाझम बारिश होने से सूखे का खतरा टल चुका है। इस सीजन में एक जून से 22 सितंबर तक प्र में 921.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य बारिश (927.5 मिमी.) की तुलना में एक प्रतिशत कम है। 22 सितंबर तक छह जिले सीधी, रीवा, सतना, दमोह, अशोकनगर एवं गुना में 23 से 37 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट