Mradhubhashi
Search
Close this search box.

YouTube ने किया नया एप लांच, यूजर्स खुद बनाएंगे धांसू Video | How to use Youtube Create

YouTube ने किया नया एप लांच, यूजर्स खुद बनाएंगे धांसू Video | How to use Youtube Create

Youtube Create: यूट्यूब ने यूट्यूब क्रिएट नामक एप लांच किया है। यह एप यूजर को सीधे फोन से वीडियो एडिटिंग का ऑप्शन देगा। नए एप का उद्देश्य लोगों को न केवल शॉर्ट्स के लिए वीडियो बनाने में मदद करना, बल्कि सरल AI टूल का उपयोग कर वीडियो को आसानी से एडिट करना भी है।

वीडियो बनाने वालों के लिए अलग वीडियो एडिटिंग एप का विचार नया नहीं है। चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक ने पहले CutCut नाम से अपना वीडियो एडिटिंग एप लांच किया था। अब Google भी YouTube शॉर्ट्स के लिए ऐसे एक नए क्रिएट एप को लेकर काम कर रहे हैं।

यूट्यूब क्रिएट में खास क्या (
यूट्यूब क्रिएट सरल वीडियो एडिटिंग एप है। यह यूजर्स को आसान और कंट्रोल वाला ऑप्शन देगा। एप सटीक एडिटिंग, ट्रिमिंग, ऑटो कैप्शन और वॉयस ओवर का ऑप्शन देता है। यह फिल्टर, ट्रांजिशन और प्रभावों की लाइब्रेरी तक पहुंचता है।
सबजेक्ट को दिलचस्प बनाने के लिए YouTube ने इसमें रॉयल्टी फ्री म्यूजिक को भी सेंट्रलाइज्ड किया है। एप में बीट-सिंक सुविधा भी शामिल है। YouTube क्रिएट एप में मूल रूप से यूजर्स के लिए आसानी से पूरा वीडियो बनाने के लिए जरूरी टूल शामिल हैं।

मुफ्त में डाउनलोड
Google ने पुष्टि की है कि Create एप फ्री है। वर्तमान में Android डिवाइज पर बीटा में उपलब्ध है। एप का बीटा एडिशन यूएस, यूके, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, भारत, कोरिया और सिंगापुर समेत कुछ देशों में ही है। YouTube अगले साल एस एप का iOS एडिशन भी लांच करने वाला है। YouTube ने कुछ अन्य AI संचालित सुविधाओं जैसे शॉर्ट्स पर वीडियो के लिए AI-जनरेटेड बैकग्राउंड के लिए ड्रीम स्क्रीन टूल की घोषणा की है। Google ने कहा कि हम भविष्य में उन सुविधाओं का विस्तार करेंगे, जो किसी को भी वीडियो एडिट करने, मौजूदा YouTube वीडियो को रीमिक्स और उन्हें पूरी तरह से नए में बदलने के लिए बस एक विचार जैसा होगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट